नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में नवंबर-दिसंबर में हुई सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने शुरू हो गए हैं। प्रशासन ने विभिन्न पाठ्यक्रम के अंतर्गत पहले और तीसरे सेमेस्टर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जा रहे हैं। रिजल्ट जारी होते ही छात्र अपनी अंकतालिका (मार्कशीट) को ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही रिजल्ट के बाद अपने स्कोर कार्ड को भविष्य के लिए संभाल कर रख सकते हैं। बाद में उन्हें इसके लिए लिंक उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
जनवरी के दूसरे सप्ताह तक लगभग सभी पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी करने की संभावना है। प्रशासन ने जहां पहले सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 50 विभिन्न कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं, वहीं तीसरे सेमेस्टर के 43 कोर्स के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट को देखने के बाद छात्र ऑनलाइन अंकतालिका प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डीयू की वेबसाइट पर जाकर स्टेटमेंट ऑफ मार्क्स विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद उन्हें छह अलग-अलग जानकारी के विकल्पों को भरना होगा, जिसमें सबसे पहले कॉलेज का नाम, स्ट्रीम ऑफ कोर्स (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स), फिर कोर्स का नाम, उसके बाद कौन सा सेमेस्टर है, फिर एजाम रोल नंबर, और सबसे अंत में नाम भरना होगा। इन सब जानकारी को भरने के बाद छात्र को स्कोर कार्ड प्राप्त हो जाएगा।
इस बार छात्रों को पुनर्मूल्यांकन का अवसर भी मिल रहा है। छात्र अपने किसी पेपर का पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्रों को फीस चुकानी होगी। मालूम हो कि डीयू ने नवंबर 2013 में पुनर्मूल्यांकन स्कीम को खत्म कर दिया था। मई-जून 2014 में हुए एग्जाम में भी यह सुविधा छात्रों को नहीं मिली थी, लेकिन अक्टूबर में पुर्नमूूल्यांकन की सुविधा को लेकर प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। au
No comments:
Post a Comment